मध्य प्रदेश सरकार ने एसिड अटैक पीड़िता पर बनी फिल्म छपाक को टैक्स फ्री किया है, लेकिन छपाक के साथ रिलीज हुई फिल्म तानाजी को भी टैक्स फ्री करने की मांग जोर पकड़ रही है। इंदौर के विधानसभा 2 से भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने आज विधानसभा की गरीब बस्तियों के लगभग 100 से ज्यादा बच्चों के साथ मल्टीप्लेक्स जाकर तानाजी फिल्म का लुफ्त उठाया। भाजपा युवा मोर्चा द्वारा बच्चों को फिल्म दिखाने का निर्णय लिया गया था। फिल्म देखने पहुंचे सभी बच्चे और विधायक, तानाजी मालुसरे की तरह पगड़ी पहनकर फिल्म देखने पहुंचे थे। बच्चों ने जमकर भारत माता की जय के नारे भी लगाए। इस दौरान मीडिया के माध्यम से विधायक रमेश मेंदोला ने मध्य प्रदेश सरकार से अपील की है कि प्रदेश में तानाजी को भी टैक्स फ्री किया जाए, ताकि बच्चे भारत के गौरवमयी इतिहास के वीर योद्धा तानाजी के जीवन पर आधारित फिल्म के जरिए उन्हें जान सकें। यही नहीं विधायक रमेश मेंदोला ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से आग्रह किया है कि प्रदेश के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों को निशुल्क तानाजी दिखाई जानी चाहिए, ताकि बच्चे उन की वीर गाथा को जान सके।