Rajasthan accident : दुनिया से एक साथ रुख़सत हुए 7 दोस्त, मौत से 15 मिनट पहले ही शुरू की कार चलाना

2020-01-21 24

seven-friends-killed-in-road-accident-on-nh-58-in-churu-rajasthan

चूरू/सीकर। सात जिगरी दोस्त, साथ पढ़े, खेले और बड़े हुए। सातों अक्सर साथ देखे जाते थे और सभी एक साथ ही दुनिया से रुखसत हो गए। इनकी ऐसी विदाई देख जनाजे में शामिल हुआ हर कोई शख्स आंसू नहीं रोक पाया। राजस्थान में फतेहपुर-सालासर के बीच नेशनल हाइवे 58 पर चूरू जिले के गांव न्यामा और खारिया कनीराम के पास रविवार देर रात कार और ट्रोले की भिड़ंत में सातों दोस्तों की मौत हो गई। मृतकों में से पांच सीकर जिले के गांव रोलसाहबसर और दो फतेहपुर के रहने वाले थे। सोमवार को गमगीन माहौल में सभी का अंतिम संस्कार किया गया। आठवां दोस्त खुशी मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गया। वह सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन है।

Videos similaires