रितु नंदा की प्रार्थना सभा में भावुक हुए बिग बी

2020-01-21 827

बॉलीवुड डेस्क. राजकपूर की बेटी और ऋषि कपूर-रणधीर कपूर की बहन रितु नंदा का 14 जनवरी को निधन हो गया था। 71 साल की उम्र में रितु ने कैंसर की वजह से आखिरी सांस ली थी। 20 जनवरी को उनकी याद में दिल्ली में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस प्रार्थना सभा में कपूर और बच्चन खानदान के कई सदस्य नजर आए।



रितु अमिताभ बच्चन की समधन थीं। उन्हें याद करते हुए अमिताभ ने मंच पर एक स्पीच दी जिसके दौरान वह काफी भावुक भी नजर आए। बिग बी ने रितु को याद कर कहा, "एक आदर्श बेटी, एक आदर्श बहन, एक आदर्श पत्नी, एक आदर्श मां रितु।