नोएडा. दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में एक सिपाही की करतूत ने खाकी को शर्मसार कर दिया है। यहां फेस-2 थाना इलाके के गेझा गांव में एक पुलिसकर्मी दूध के पैकेट चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया। 2 मिनट 51 सेकेंड के इस वीडियो में पुलिसकर्मी दूध का पैकेट चुराते हुए साफ देखा जा सकता है। मामले में पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है।