द क्विंट को देश के सबसे प्रतिष्ठित पत्रकारिता सम्मान से नवाजा गया है. क्विंट के चार पत्रकारों की तीन स्पेशल रिपोर्ट को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए रामनाथ गोयनका पुरस्कार, 2018 मिला. क्विंट ने इंवेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग, अनकवरिंग इंडिया इनविजिबल और हिंदी पत्रकारिता की कैटेगरी में ये अवार्ड जीता है. #RamnathGoenkaAward #TheQuint #RavishKumar