SA vs ENG: Former speedster Brett Lee has slammed ICC for suspension of Kagiso Rabada Oneindia Hindi

2020-01-20 1

Brett Lee has slammed ICC's decision to suspend South Africa quick Kagiso Rabada for one Test due to his overenthusiastic wicket celebration after dismissing Joe Root during the third Test. Brett Lee said that while Rabada has pushed the boundaries before but banning him for over celebrating is ridiculous.

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में कगिसों रबाडा के जश्न मनाने के तरीके को लेकर आईसीसी ने उन पर एक मैच का बैन लगा दिया है। हालांकि आईसीसी के इस फैसले के बाद चारों ओर उसकी तीखी आलोचना हो रही है। आलोचना करने वाले खिलाड़ियों में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का भी नाम जुड़ गया है जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पर एक मैच का बैन लगाने के फैसले की आलोचना करते हुए आईसीसी को मजाक बताया है।

#SAvsENG #KagisoRabada #BrettLee