इंदौर की सेंट्रल जेल में कैदियों के उपचार के लिए इंडेक्स मेडिकल कॉलेज ने अपनी ओर से एक डेंटल क्लीनिक की शुरुआत की है, जिसका शुभारंभ मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट द्वारा किया गया। जेल के कैदियों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं में इस क्लीनिक से कैदियों को खासा लाभ होगा। गौरतलब है कि कैदियों में दंत रोग की समस्या बढ़ रही थी, यही वजह रही कि इंडेक्स मेडिकल कॉलेज ने सेवा की दृष्टि से इसका शुभारंभ किया है। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जेल में कैदी अपने जुर्म का पश्चाताप करते हैं और उनकी स्वास्थ्य सुविधाओं में इस क्लीनिक से इजाफा मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य होगा, जहां स्वास्थ्य विभाग में ड्रेस कोड लागू किया जा रहा है।