आखिर क्यों अपना ही कॉलेज बंद करवाने के लिए भूख हड़ताल पर बैठे हैं छात्र?

2020-01-20 13

इंदौर शहर के टैगोर कॉलेज को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर कॉलेज के स्टूडेंट्स ने मोर्चा संभाल लिया है और भूख हड़ताल करके अपना विरोध जाहिर किया है। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के आरएनटी परिसर में ही टेगौर कॉलेज के चार छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गए है, जिन्हें कॉलेज के सभी छात्र समर्थन देने के लिए सामने आए हैं।  टैगोर कॉलेज को बंद करने और अनियमितता करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। साथ ही सभी विद्यार्थी अपना कॉलेज ट्रांसफर किए जाने की मांग पर अड़ गए हैं। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज के पास एनसीटीई की मान्यता नहीं है, वही कॉलेज में एक भी फैकल्टी नहीं है। ऐसे में लापरवाही की वजह से छात्रों का भविष्य दांव पर लग रहा है, लेकिन यूनिवर्सिटी की स्थायी संबद्धता होने के कारण कॉलेज कार्रवाई से बचता रहा है और अब यूनिवर्सिटी की मिलीभगत के चलते कॉलेज प्रबन्धन के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। छात्रों का कहना है कि अपनी मांगों के लिए बीते 2 महीने से अधिक समय से भटक रहे हैं| पिछले दिनों जब छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर कार्यालय, यूनिवर्सिटी और संयुक्त संचालक कार्यालय में प्रदर्शन किया था तो आश्वासन दिया गया था कि विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए उन्हें दूसरे कॉलेज में शिफ्ट किया जाएगा। लेकिन अब तक ना तो छात्रों को दूसरे कॉलेज में शिफ्ट किया गया है और ना ही कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई हुई है। छात्रों का कहना है कि यदि 24 घंटे में उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो वे जल का भी त्याग कर देंगे।

Free Traffic Exchange

Videos similaires