अलवर पंचायत चुनाव : जाड़ला सरपंच के जुलूस में पथराव, धारा 144 लागू, कोबरा टीम गश्त पर, देखें वीडियो

2020-01-20 17

stone-pelting-in-sarpanch-election-at-jadla-kathumar-tehsil-alwar

अलवर। राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2020 कस पहला चरण सम्पन्न होने के बाद कई गांवों से प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच लाठी भाटा जंग की खबरें रही हैं। ताजा मामला अलवर जिले के कठूमर थाना इलाके के गांव जाड़ला का है।

अलवर जिले के गांव जाड़ला सरपंच के विजयी प्रत्याशी के जुलूस के दौरान कार निकालने को लेकर कहासुनी हो गई, ​जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों में लगभग एक घंटे तक जमकर पथराव हुआ, जिसमें दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोग चोटिल हो गए। झगड़े के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई। जिसके चलते भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात करना पड़ा। धारा 144 भी लागू की गई है।

Videos similaires