Kerala: Over 50 injured after stadium gallery collapses during charity Football match वनइंडिया हिंदी

2020-01-20 89

Kerala: Over 50 injured after stadium gallery collapses during charity Football match. More than 50 people were injured after the gallery of a stadium where a charity football match was being played, collapsed here on Sunday late night. Speaking to ANI, Palakkad Town South police said that all injured have been taken to nearby hospitals. Most of them have been admitted to the district hospital here.

केरल के पलक्कड़ में चल रहे एत चैरिटी फुटबॉल मैच के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है....फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम का एक हिस्सा गिर गया...इस हादसे की वजह से 50 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए...घायलों को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है...कुछ लोगों को ज्यादा चोटें आई है, लेकिन इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है...आपको बता दे रविवार को खेले जा रहे चैरिटी फुटबाल मैच के दौरान पहले से ही स्टेडियम की एक अस्थायी गैलरी में लोग बैठे थे...अचानक गैलरी गिरने से तकरीबन 50 लोग बूरी तरह से घायल हो गए है...

#FootballMatch #Kerala #50Injured #CharityFootballMatch