कारगिल में शहीद हुए धर्मेंद्र का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब

2020-01-20 942

martyr-army-soldier-dharmendra-singh-reached-the-village-ghatampur

कानपुर। कारगिल के द्रास सेक्टर में गुरुवार को बर्फीले तूफान में शहीद हुए कानपुर के धर्मेंद्र (40) का पार्थिव शरीर रविवार की सुबह उनके पैतृक गांव पहुंचा। शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचते ही उनके अंतिम दर्शन करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, शहीद धर्मेंद्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। फूलों से सजीधजी सेना की गाड़ी पहुंची तो पूरा इलाका शोक में डूब गया। दोपहर बाद उनके गांव बिराहिन में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Videos similaires