मंदसौर के सुवासरा में कुए में मिली व्यक्ति लाश, मछली पकड़ते वक्त हुआ था हादसा

2020-01-20 11

मंदसौर जिले के सुवासरा- रूनिजा में एक व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। क्षेत्र के कुएं से 35 वर्षीय शिवलाल का शव मिला। वहीं चौकी प्रभारी विंध्या तोमर ने बताया कि शिवलाल शाम में मछली पकड़ने गया था और जाल में पाव आने से कुएं में जा गिरा। जिससे ठंड और पानी के कारण उसकी मौत हो गई।

Videos similaires