Shabana Azmi Car Accident में बुरी तरह जख्मी, Javed Akhtar को खरोंच भी नहीं आई ? | वनइंडिया हिंदी

2020-01-19 29

Actor Shabana Azmi and another person were injured in an accident on the Mumbai-Pune Expressway in Maharashtra's Raigad district on Saturday, the police said.Azmi was rushed to MGM Hospital in Navi Mumbai and was said to be out of danger, said a police official. Her husband and lyricist Javed Akhtar, who was traveling with her, escaped unhurt.Watch video,

बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी की कार के एक्सीडेंट के बाद कार ड्राइवर अमलेश कामत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. शनिवार शाम शबाना आजमी की कार एक ट्रक से टकरा गई थी. जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने शबाना आजमी के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. लेकिन यहां सवाल ये है कि कार हादसे में शबाना बुरी तरह जख्मी हो गईं लेकिन जावेद अख्तर को खरोंच तक नहीं आई. जानिए क्यों ?