The Aam Aadmi Party has announced the names of its candidates in all 70 seats for the Delhi Assembly elections. AAP has cut the tickets of its 15 sitting MLAs. Rebels have started to rise in the party. Many sitting MLAs are now openly protesting. While MLA ND Sharma resigned from the party after getting angry over not getting the ticket, now another AAP MLA has announced to leave the party.
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। आप ने अपने 15 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं. जिसको लेकर पार्टी में बगावती सुर उठने शुरू हो गए हैं. कई मौजूदा विधायक अब खुलकर विरोध जता रहे हैं। विधायक एनडी शर्मा ने जहां टिकट ना मिलने से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था तो वहीं अब आप के एक अन्य विधायक ने टिकट ना मिलने से नाराज होकर पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है।
#DelhiElection2020 #AAP #ArvindKejriwal