Shaheen Bagh CAA Protest: प्रदर्शनकारी महिलाएं बता रही हैं आंदोलन की सच्चाई

2020-01-18 360

CAA और NRC के विरोध में पिछले एक महीने से Delhi के #ShaheenBagh में लगातार धरना प्रदर्शन चल रहा है. आंदोलन पर बैठी महिलाओं का कहना है कि जब तक सरकार इस संशोधन को वापस नहीं लेगी तब तक वह यहां से हिलेंगी भी नहीं. इस बीच सोशल मीडिया पर जावा किया जा रहा है कि 'शाहीन बाग प्रदर्शन' प्रायोजित है और पैसे लेकर किया जा रहा है. जानिए महिलाएं क्या कह रही हैं इस बारे में. #CAAProtest