बड़वानी में 10 हज़ार का इनामी भाजपा नेता गिरफ्तार

2020-01-18 40

बड़वानी में भाजपा नेता संजय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यादव की गिरफ्तारी नागलवाड़ी और सेंधवा मामले में हुई है जहां सेंधवा दारू गोदाम स्थित घर से भारी मात्रा में हथगोले, पिस्टल और कारतूस, विस्फोटक पदार्थ बरामद किये गए थे। यादव के ऊपर 10 हज़ार रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। जिला दंडाधिकारी द्वारा एनएसए का वारंट भी जारी था। बहरहाल संजय यादव के साथ रामस्वरूप चौधरी भी पुलिस गिरफ्त में है।