The stirring in the assembly elections in Delhi has intensified. The Aam Aadmi Party, which holds power, has announced candidates for all 70 seats. So at the same time, BJP has released the list of 57 candidates. It has become necessary for the BJP to win in Delhi. Actually, on the one hand, in the last few years, the BJP has lost power in many states. So at the same time for 21 years, exile in Delhi is also being cut. In such a situation, the BJP is eyeing Bihari voters in Delhi.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने जहां सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. तो वहीं बीजेपी ने 57 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. दिल्ली में बीजेपी के लिए जीतना जरूरी हो गया है. दरअसल, एक तरफ जहां पिछले कुछ सालों में बीजेपी को कई राज्यों में सत्ता से हाथ धोना पड़ा है. तो वहीं 21 साल से दिल्ली में भी वनवास काट रही है. ऐसे में दिल्ली में बीजेपी की नजर बिहारी वोटरों पर हैं.
#DelhiElection2020 #BJP #AmitShah