मन्दसौर के नारायगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सोमिया पेट्रोल पंप के पास एक्सीडेंट हो गया। गाड़ी के सामने अचानक नीलगाय आ गयी। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन नीलगाय घायल हो गई। बता दें कि क्षेत्र में नील गायों का जबरदस्त आतंक है। नीलगाय सड़कों पर घूमती हुई तो दिखती ही हैं, इसके अलावा यह खेतों में भी फसल खराब कर रही हैं। इस कारण किसान भी बेहद परेशान हैं लेकिन इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।