#indianidol11 #sonytv #indianidol2019 #SunnyIndianIdol11 #BappiDa
इंडियन आइडल के मंच से एक और मसालेदार खबर फिर से में आपके लिए लेकर आई हु वैसे तो हर रोज़ ही में आपको इंडियन आइडल से जुडी अपडेट देती हु लेकिन अभी जो लेकर आई हु उसे सुन आप ज़रूर ख़ुशी से झूम उठेंगे मेने आपको ये तो बता ही दिया है की इस हफ्ते इंडियन आइडल के मंच पर वरुण धवन और श्रद्धा कपूर अपनी आने वाली फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 d के प्रमोशन के लिए आने वाले है और ख़ास बात तो ये की श्रद्धा भी मंच पर अपनी फिल्म आशिकी 2 का गाना गाने वाली है | श्रद्धा और वरुण के बाद फिल्म पन्गा की अभिनेत्री कंगना रनौत और उनके साथ जस्सी गिल भी आने वाले है और सनी भी वहीँ है जिन्होंने पन्गा फिल्म में जुगनू गाने को आवाज़ दी है फिर तो सोने पे सुहागा लेकिन उनके लावा एक और मेहमान इस मंच पर आने वाले है जिसे देखना और सुन्ना हर कोई पसंद करता है चलिए अब बता ही देती हु वे कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के जाने माने गायक बप्पी दा हैं बप्पी दा रविवार को मंच पर पहुंचने वाले है उनके साथ पंगा फिल्म के कलाकार मंच पर होंगे , बप्पी दा जब मंच पर आते है तो विशाल डडलानी और आदित्य उनका हाथ पकड़कर मंच पर लाते है सभी अपनी जगह से खड़े होकर उनका स्वागत करते है अच्छा बप्पी दा मंच पर क्यों आए ये तो हमने आपको बताया हीं बता दें बप्पी दा के इंडस्ट्री में 50 साल पुरे हो गए है और इंडियन आइडल के मंच पर उनकी गोल्डन जुबली सेलिब्रेट करने वाले है सभी मिलकर बप्पी दा के 50 साल पुरे होने पर आदित्य नारायण उनसे पूछते है बप्पी दा केसा लग रहा है 50 साल पुरे होने पर तभी बप्पी दा कहते है में यह सिर्फ इंडियन आइडल के लिए आया हु आई लव इंडियन आइडल...