दिल्ली चुनाव: बीजेपी की पहली लिस्ट में 57 उम्मीदवारों की घोषणा

2020-01-17 13

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने पहली लिस्ट में 57 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। आम आदमी पार्टी के बाग़ी विधायक कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन से प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं पहली लिस्ट में बीजेपी ने चार महिला उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं।

उधर आम आदमी पार्टी ने अपने सभी 70 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए थे। नई दिल्ली विधानसभा सीट से सीएम अरविंद केजरीवार मैदान में हैं। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने फिलहाल नई दिल्ली सीट से किसे प्रत्याशी बनाएगी। फिलहाल इसकी घोषणा नहीं की गई है। जबकि पार्टी ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के नाम की घोषणा नहीं की है। 

गोन्यूज़ से बात-चीत में बीजेपी नेता श्याम जाजू ने बताया कि अगली लिस्ट की घोषणा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद की जाएगी। बता दें कि दिल्ली चुनाव के लिए नॉमिनेशन की तारीख 21 जनवरी तक है। जबकि 8 फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे।

more @ gonewsindia.com

Videos similaires