इटावा जनपद में आज डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन इटावा के अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर प्रसाद सिंह गौर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में वकीलों की हत्याएं होती जा रही हैं और इन हत्याओं पर रोक नहीं लगाई जा रही है । हम मांग करते हैं कि हर वकील को अपनी सुरक्षा के लिए गार्ड मुहैया कराई जाए। वही वकील की हत्या होने पर उसके परिवार को 50 लाख का मुआवजा भी देना चाहिए और अगर ऐसा नहीं होता है तो हम हड़ताल पर चले जाएंगे।