हरियाणा: केस के सिलसिले में महिला को बुलाया, फिर गाड़ी में वकील ने किया दुष्कर्म, VIDEO

2020-01-17 1

lawyer physically harassed a woman at van in sirsa haryana, Watch video

सिरसा. हरियाणा में सिरसा की एक महिला ने एक वकील पर दुष्कर्म के आरोप लगाए। थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, आरोपी वकील राकेश कंबोज है। वह सिरसा कोर्ट में काम करता है। किसी केस के सिलसिले में राकेश की उक्त महिला से बातें हुईं। राकेश ने उसे मिलने बुलाया। वह आई तो कोर्ट काम्प्लेक्स की पार्किंग में एक गाड़ी में उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद महिला ने पुलिस से उसकी शिकायत कर दी। पुलिस ने महिला का मेडिकल टेस्ट कराया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई। उसके बाद पुलिस ने आरोपी वकील के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। हालांकि, पकड़े जाने से पहले ही वकील कहीं भाग गया।

Videos similaires