Gopal Bhargava बोले- MP Assembly में वास्तु दोष Kashi से पंडित बुलवाकर कराया जाए इलाज।वनइंडिया हिंदी

2020-01-17 71

Making a strong pitch for vastu, Madhya Pradesh BJP leader Gopal Bhargav said that it has become ‘shastra’ as well as science. Blaming the death of over 32 MLAs in Madhya Pradesh in the last 15 to 16 years on wrong vastu.Last year, Bhargav sparked a massive outrage over the inclusion of eggs in the menu of the mid-day meals in MP saying that eating eggs will make kids cannibals.

क्या मध्य प्रदेश विधानसभा भवन में कोई वास्तु दोष है. ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि प्रदेश के माननीय विधायक इस अंधविश्वास के शिकार हैं. उनके बीच फिर सुगबुगाहट शुरू हो गयी है कि इमारत में कुछ गड़बड़ है. बीजेपी नेता गोपाल भार्गव को लगता है कि विधानसभा भवन में वास्तुदोष है. दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को दिवंगत पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने अपने भाषण में विधानसभा में वास्तु दोष का मुद्दा उठा दिया. भार्गव को लगता है कि कोई अदृश्य शक्ति है जो विधायकों की जान की दुश्मन बनी हुई है.

#MadhyaPradesh #GopalBhargava #BJP