Prabhasakshi Special - MRI - बंगाल की राजनीति- सरकारें बदलती रहीं, अराजकता हावी रही- Bengal Politics

2020-01-17 0

बंगाल का राजनीति के एक खास उग्र रूप से वास्ता रहा है। क्रांति और जुनून राज्य के राजनीतिक मानस में शामिल है। खुदीराम बोस, नेताजी बोस… स्वतंत्रता आंदोलन इसके उदाहरणों से भरा पड़ा है। लेकिन बंगाल में राजनीतिक हिंसा का भी पुराना इतिहास रहा है। आज एमआरआई में हमने बात की है पश्चिम बंगाल की राजनीति की जो कि किसी एक्शन फिल्म की तरह है। जिसके क्लाइमेक्स में संघर्ष है, क्रोध है, हिंसा है, खून-खराबा है और राजनीति की आग है।