सिंधिया को घुटन में रहने के बजाय अपनी बात खुलकर कहना चाहिए - असलम खान

2020-01-17 24

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता असलम खान ने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए ताल ठोकी है। इंदौर आए असलम शेर खान ने कांग्रेस के आलाकमान से मांग की है कि जल्द से जल्द प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का फैसला किया जाए। वही असलम शेर खान ने यह भी कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभालने के लिए वह खुद भी तैयार हैं। वही असलम शेर खान ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह सलाह भी दी है कि घुटन में रहने की बजाय वह अपनी बात खुलकर सामने रखें। दरअसल इंदौर में मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता असलम शेर खान ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी जताई है। उन्होंने कहा कि आलाकमान को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर जल्द से जल्द किसी की नियुक्ति करना चाहिए। असलम शेर खान ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेजे जाने संबंधी चर्चाओं पर भी अपनी राय व्यक्त की है। उनका कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को फिलहाल राज्यसभा में जाने की बजाय पार्टी की किसी अन्य जवाबदारी को निभाना चाहिए। सीएए के मुद्दे पर मोदी सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि यह मसला देश के विभाजन को लेकर है। असलम शेर खान ने कहा कि मोदी सरकार ऐसे कानून को लाकर देश में विभाजनकारी नीतियों को बढ़ावा दे रही है।

Videos similaires