प्रदेश के एज्युकेशन हब कहलाने वाले इंदौर शहर के होलकर साइंस महाविद्यालय में फिर एक नया फैसला लिया गया है। 1 जुलाई 2020 से शुरू होने वाले कॉलेज के नए सत्र में अध्ययनरत सभी छात्र छात्राएं के साथ अध्यापक भी ड्रेस कोड मे नजर आएंगे। दरअसल इंदौर के ही जीडीसी गर्ल्स कॉलेज के बाद प्रदेश का यह दूसरा महाविद्यालय है, जहां ड्रेस कोड लागू किया गया है। यहां छात्रों के साथ साथ शिक्षक भी ड्रेस कोड में नजर आएंगे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुरेश सिलावट का कहना है कि कॉलेज में समय समय पर नई नई पहल की जाती है, जिसमें पहले आईडी कार्ड पहनने की अनिवार्यता और मोबाइल को केम्पस में पूरी तरह वर्जित किया गया था और अब नए सत्र में एक जुलाई से छात्रों और अध्यापको के लिए कॉलेज में प्रवेश के लिए ड्रेस लागु की गई है। हालांकि छात्रों की ड्रेस क्या होगी, यह कॉलेज के मेरिट के टॉप छात्र छात्राएं ही तय करेंगे और अध्यापकों की ड्रेस तय की जा चुकी है। वही ड्रेस कोड के बारे में छात्र और अध्यापक भी सहमति जताते नजर आए। उनका कहना है कि यह एक सराहनीय कदम बताया है, शिक्षकों का कहना है कि छात्रों को सीख देने के लिए यदि हमे भी ड्रेस में पढ़ाने आना है, तो हमे मंज़ूर है।