हजारीबाग. हजारीबाग के पदमा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में गुरुवार काे छिपकली गिरे भाेजन खाने से 42 जवान बीमार हाे गए हैं। देर रात उन्हें इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। यह वे जवान हैं, जो ट्रेनिंग के बाद सिपाही से एसआई का पदोन्नति प्राप्त करेंगे। राज्य भर से 1130 जवान ट्रेनिंग पर आए हैं।