झरिया. फेसबुक पर शेयर किए गए दो आपत्तिजनक पाेस्ट के तीन माह बाद गुरुवार को झरिया में बवाल हो गया। एक समुदाय के लाेगाें ने पांच घंटे तक जमकर हंगामा किया। लाेगाें ने ऊपर कुल्ही थाना माेड़ पर झरिया-सिंदरी राेड काे जाम कर दिया।