राजनांदगांव की गाड़ियों से टोल वसूली का विरोध

2020-01-16 368

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर के ठाकुरटोला स्थित टोल प्लाजा गुरुवार की दोपहर जमकर हंगामा हुआ। यहां राजनांदगांव की सीजी-08 पासिंग गाड़ियों से टोल वसूली किए जाने के विरोध में गुस्साई भीड़ ने तोड़-फोड़ की। टोल के 10 केबिन, कंप्यूटर, सीसी कैमरे तक तोड़ डाले। दफ्तर में भी पथराव किया गया। घटना स्थल से सामने आए वीडियो में पुलिसकर्मी भी मौजूद दिखे, इनके सामने भीड़ उपद्रव मचाया। जानकारी के मुताबिक इस आपाधापी में लालबाग थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर व सोमनी थाना प्रभारी सुषमा सिंह जख्मी हो गए। टीआई रहटगांवकर के नाक और सोमनी प्रभारी के पैर में चोट लगी है।

Videos similaires