पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की दुकान बन्द

2020-01-16 127

बिट्टन मार्केट स्थित पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फूलों की दुकान फ्लोरिका बन्द हो गई है । लगभग तीन साल पहले शुरू की गई फ्लोरीका चौहान के पुत्र चलाते थे। बिट्टन मार्केट से कुछ ही दूरी पर दस नंबर मार्केट में Florica का दूसरा आउटलेट शुरू होने के बाद बिट्टन मार्केट की दुकान बन्द की गई है। दो दिनों से दुकान के सामान की शिफ्टिंग की जा रही है। सूत्रों के अनुसार दुकान के मालिक मंगल सेठ ने जब किराया बढ़ाने की मांग की इसके बाद बिट्टन मार्केट के फ़्लोरिका आउटलेट को बन्द करने का निर्णय लिया गया। वहीं कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री को सरकारी गाड़ी को व्यक्तिगत व्यवसाय में उपयोग करने का आरोप लगाया है।

Videos similaires