#mungersp #lipisingh #newswarindia #aDharhara
मुंगेर sp लिपी सिंह ने नक्सल क्षेत्र के धरहरा प्रखंड के लाडेययताड़ थाना क्षेत्र के सराधि बंगलवा गौव में नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से आदिवासी उत्थान समिति के द्वारा एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और sp लिपी सिंह के हाथों से खेल में जीते गए युवाओं खिलाड़ियों पुरुस्कृत किया गया और विजेता टीम को परस्ती पत्र देकर सम्मानित भी किया गया है।