देश ने आज धूमधाम से 72वां सेना दिवस मनाया। सेना दिवस के मौके पर देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत, सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे सहित वायुसेना और नौसेना प्रमुख ने जवानों के योगदान को याद किया। आज इस मौके पर एक नया इतिहास भी रचा गया। सेना दिवस के मौके पर दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में हुई परेड में पहली बार महिला अधिकारी कैप्टन तानिया शेरगिल ने पुरुष बटालियन की परेड का नेतृत्व किया और ऐसा करके तान्या शेरगिल आर्मी डे परेड को लीड करने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं। तानिया 2017 में चेन्नई की ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में शामिल हुई थीं। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में बी-टेक किया है। उनके पिता, दादा और परदादा भी सेना में सेवा दे चुके हैं। वह चौथी पीढ़ी की पहली महिला अधिकारी हैं, जो पुरुषों के परेड का नेतृत्व करेंगी। पिछले साल कैप्टन भावना कस्तूरी ने गणतंत्र दिवस पर पुरुष बटालियन की अगुआई की थी।