राजस्थान: सरपंच का चुनाव लड़ रही हैं पाकिस्तान मूल की नीता, 5 माह पहले ही मिली भारतीय नागरिकता

2020-01-16 8

Pakistani Daughter Neeta kanwar Participating Sarpanch election tonk 2020

पाकिस्तान की बेटी नीता कंवर राजस्थान में बहू बनकर लड़ रही सरपंच का चुनाव
टोंक। राजस्थान में पंचायती राज चुनाव 2020 हो रहे हैं। प्रथम चरण का मतदान 17 जनवरी को होना है। अंतिम दिन प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। प्रत्याशियों में टोंक जिले की नटवाड़ा ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रही नीता कंवर चर्चा का विषय बनी हुई है। वजह है कि नीता पाकिस्तान में जन्मी। वहीं पली—बढ़ी और वर्तमान में राजस्थान की बहू हैं।

पांच माह पहले मिली भारत की नागरिकता

पाकिस्तान मूल की नीता कंवर नटवाड़ा ग्राम पंचायत के पूर्व ठिकानेदार और तीन बार सरपंच रह चुके लक्ष्मण करण की बहू। आठ साल पहले नीता की शादी लक्ष्मण करण के बेटे पुण्य प्रताप करण के साथ हुई थी। लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद पांच माह पहले सितंबर 2019 में भारत की नागरिकता हासिल हुई है।

Videos similaires