Delhi Election 2020: Manoj Tiwari बोले- Delhi में Arvind Kejriwal नहीं, मैं हूं ब्रांड। वनइंडिया

2020-01-16 142

Bharatiya Janata Party Delhi president Manoj Tiwari on Wednesday said that Arvind Kejriwal is not a brand in Delhi, rather he is, and this has been proven by the AAP Campaign. Tiwari said that Arvind Kejriwal not declared the Chief Minister candidate and this will be decided after the party wins the Assembly elections.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. मतदान की तारीख पास आते ही जुबानी हमले भी शुरू हो गए हैं. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अपने वीडियो का इस्तेमाल किए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल नहीं, बल्कि उनका चेहरा ब्रैंड है। मनोज तिवारी ने कहा कहा, 'जो व्यक्ति अपनी पार्टी के प्रचार में मनोज तिवारी के ब्रैंड का इस्तेमाल करता है, उसने खुद बता दिया कि केजरीवाल ब्रैंड नहीं है मनोज तिवारी ब्रैंड हैं।'

#DelhiElection2020 #ManojTiwari #AAP #BJP

Videos similaires