sterilization-of-pregnant-woman-in-hardoi
हरदोई। यूपी के हरदोई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने एक गर्भवती महिला की ही नसबंदी कर दी। महिला ने जांच कराई तो मामले का खुलासा हुआ। मामला सामने आने के बाद विभाग पल्ला झाड़ रहा है। महिला के पति ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से शिकायत कर मुआवजे की मांग कर दी है।
मामले में हरदोई के सीएमओ डॉ. सुरेंद्र कुमार रावत का कहना है कि ब्लक कछौना के एक गांव की महिला है, जिसकी 23 दिसंबर को नसबंदी हुई थी। महिला का कहना है कि वह पहले से गर्भवती थी और उसकी नसबंदी कर दी गई।