Kareena Kapoor Khan layers her transparent blouse with an animal print blazer । Boldsky

2020-01-16 7

There is no doubt that Bollywood actress Kareena Kapoor Khan is a fashionista, a diva and is often seen giving not only fashion goals but also impresses with her dressing and stylish attitude. At the moment, Kareena is enjoying the success of her superhit film Good News with Akshay Kumar. Along with films, Kareena also gives her family and son Taimur full time. Recently, Kareena appeared with her husband Saif during an event and there is no doubt that Kareena looked very beautiful during this time. Talking about Kareena's dress, it was the creation of fashion designer Judy Zhang.

इसमें कोई शक नहीं कि बॉलिवुड ऐक्ट्रेस करीना कपूर खान एक फैशनिस्ता हैं, दीवा हैं और अक्सर अपनी ड्रेसिंग और स्टाइलिश ऐटिट्यूड से न सिर्फ फैशन गोल्स देती नजर आती हैं बल्कि किसी को भी इम्प्रेस कर लेती हैं। फिलहाल करीना, अक्षय कुमार के साथ आयी अपनी सुपरहिट फिल्म गुड न्यूज की सफलता को इंजॉय कर रही हैं। फिल्मों के साथ-साथ करीना अपनी फैमिली और बेटे तैमूर को भी पूरा टाइम देती हैं। बीते दिनों करीना अपने पति सैफ के साथ एक इवेंट के दौरान दिखीं और इसमें कोई शक नहीं कि करीना इस दौरान बेहद सेक्सी लग रहीं थीं। करीना की ड्रेस की बात करें तो यह फैशन डिजाइनर Judy Zhang का क्रिएशन था।

#KareenaKapoor #KareenaPics