बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान का कहना है कि उनकी आगामी रोमांटिक-कॉमेडी फ़िल्म 'जवानी जानेमन' एक पिता के तौर पर अपनी उम्र और जिम्मेदारियों को स्वीकारने के बारे में है। अपनी इस फ़िल्म के गाने 'गल्लां करदी' के लॉन्च पर मीडिया से बातचीत करते हुए सैफ ने कहा, 'फ़िल्म की कहानी एक आदमी का अपनी उम्र, जिम्मेदारियों और ज़िन्दगी में अपने सफर को स्वीकारने के बारे में है। सैफ ने आगे कहा,' मेरी इस फ़िल्म का किरदार इस चीज के लिए तैयार नहीं होता है। उसका मानना है कि एक परिवार का होना कूल नहीं है और अकेले ज़िन्दगी जीना ही बेहतर है'। यह फ़िल्म 31 जनवरी को रिलीज हो रही है।