कैप्टन तानिया शेरगिल को परेड की कमान, टुकड़ियों में केवल पुरुष सैनिक शामिल

2020-01-15 1,308

आर्मी डे परेड की कमान पहली बार महिला अफसर को सौंपी गई। सेना की कैप्टन तानिया शेरगिल ने बुधवार को दिल्ली कैंट के करियप्पा परेड ग्राउंड पर सैन्य टुकड़ियों का नेतृत्व किया। आर्मी डे की परेड में शामिल टुकड़ियों में केवल पुरुष सैनिक शामिल थे। कैप्टन शेरगिल 26 जनवरी को राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व भी करेंगी। पिछले साल भी महिला अफसर कैप्टन भावना कस्तूरी ने गणतंत्र दिवस की परेड का नेतृत्व किया था। तानिया के पिता, दादा और परदादा भी सेना में शामिल रहे हैं।

Videos similaires