इटावा जनपद में बने भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी की वजह से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में बेड की भी कमी है वहीं इस मामले में जिला अस्पताल के डॉक्टर मोहम्मद आसिफ ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों की कमी होने की वजह से काफी दिक्कत होती है। हमारे उच्च अधिकारी डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए इंतजाम कर रहे हैं। कुछ समय बाद सरकार द्वारा नौकरियां निकाली जाएंगी जिसके बाद डॉक्टरों की नियुक्ति हो जाएगी। हम खुद चाहते हैं कि डॉक्टरों की जो कमी जिला अस्पताल में है वह कमी जल्द से जल्द दूर हो जाए जिससे मरीजों को किसी भी तरह की कोई भी परेशानी नहीं हो सके।