Despite busy schedule, Kapil takes time to spend time with his little angel. Some pictures of Kapil with his little daughter are becoming increasingly viral on social media. In the pictures, Kapil is seen holding his little angel in his lap. In a picture, Kapil and his daughter are seen looking into each other's eyes. Fans are loving cute pictures of Kapil with his daughter. Looking at the photo, it can be said that Kapil has a very good bond with his little angel.
कपिल बिजी शेड्यूल होने के बावजूद भी अपनी लिटिल एंजेल के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए समय निकाल ही लेते हैं. कपिल की उनकी नन्ही बेटी के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.तस्वीरों में कपिल अपनी नन्ही परी को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में कपिल और उनकी बेटी एक दूसरे की आंखों में देखते हुए दिख रहे हैं. फैन्स को कपिल की उनकी बेटी संग क्यूट तस्वीरें बेहद पसंद आ रही हैं. फोटो देखकर ये कहा जा सकता है कि कपिल की उनकी लिटिल एंजेल के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग हो गई है.
#KapilSharmaDaughter #KapilSharmaDaughterFirstPIC