आर्मी के टैंक, हथियार और उनके साथ सेल्फी लेने का मौका, जाईए शस्त्र प्रदर्शनी में

2020-01-15 30

इंदौर के दशहरा मैदान पर आर्मी डे के अवसर पर विशेष प्रदर्शनी आयोजित की गयी, जिसमे सैन्य शस्त्रों एवं उपकरणों का प्रदर्शन किया गया। यहां लोगो ने ना सिर्फ शस्त्रों को देखा, बल्कि उनके संचालन और उपयोगिता को भी समझा। दरअसल इन्फेंट्री स्कूल महू द्वारा इंदौर के दशहरा मैदान पर एक विशेष प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसमें आम जनता के लिए सेना के घातक हथियारों, युद्ध के टैंकर और सेना के वाहनों को प्रदर्शित किया गया। आज से शुरू हुई इस पांच दिवसीय प्रदर्शनी का समापन गुरुवार को होगा। इस प्रदर्शनी में विशेष रुप से सेना के उन हथियारों को रखा गया जो वर्तमान में सेना द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हैं। विशेष बात यह है कि इसमें प्रदर्शित सभी टैंक और बंदूकें ना सिर्फ देखने के लिए प्रदर्शित की गई थी, बल्कि आम जनता के लिए टैंक के भीतर जाने की व्यवस्था और अन्य हथियारों को छूने और उनकी तस्वीर लेने की अनुमति भी दी गई है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से उम्मीद जताई है कि युवा वर्ग में देश के प्रति सम्मान और समर्पण की भावना बढ़ेगी और जो युवक आज बड़ी- बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों और विदेशों में जाकर नौकरी करने को अपनी जिंदगी का लक्ष्य बनाता है, वह युवा देश के लिए भी कुछ करने की इच्छा रख पाएगा। गौरतलब है कि इस प्रदर्शनी में सेना के टैंक, गन्स, बीएमपी व्हीकल, एम्बुलेंस, माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, रॉकेट लॉन्चर, एटीजीएम लॉन्चर आदि प्रदर्शित किये गए है।

Videos similaires