अमेज़ॉन के सीईओ जेफ बेज़ोस आजकल भारत दौरे पर हैं जहां वो नेताओं, व्यापारियों और दूसरे संगठनों से मिल रहे हैं. अमेज़ॉन के ख़िलाफ़ भारत में प्रतिस्पर्धा आयोग में जांच चल रही है और कंपनी भारत को जोखिमभरा क्षेत्र मानती है. लेकिन जेफ बेज़ोस ने भारत के सामने दस बिलियन डॉलर के निर्यात का वादा किया है.
more @ gonewsindia.com