uttar-pradesh-hapur-men-did-acid-attack-on-girl
हापुड़। उत्तर प्रदेश में एसिड अटैक का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस चाहे कितनी भी सख्ती बरत ले लेकिन अभी भी महिलाओं व युवतियों पर तेजाब अटैक की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला यूपी के जनपद हापुड़ में सिटी कोतवाली क्षेत्र रफीक नगर का है, जहां पर एक युवती ने पर पड़ोस के ही रहने वाले 2 लोगों तेजाब फेंकने का आरोप लगाया है।
तेजाब से झुलसी युवती को अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दे दी गयी है। आरोप है कि आरोपी युवकों से पीड़िता का परिवार का कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था और पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत भी की थी। लेकिन दबंग युवकों ने अब युवती पर तेजाब फेंककर उसे घायल कर दिया है। झुलसी हुई युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका अभी उपचार चल रहा है।
हापुड़