मीडियाकर्मी पर भड़के केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो

2020-01-15 3

भिलाई. केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो मंगलवार को सीएए का प्रचार करने छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर पहुंचे थे। भाजपा की तरफ से शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सभा का भी आयोजन किया गया था। हॉल छोटा होने की वजह से स्टेज के सामने भी आम लोगों और मीडिया की भीड़ थी। इसकी झूंझलाहट बाबुल सुप्रियो ने मीडिया पर उतारी। उन्होंने खीझ भरे अंदाज में मीडिया को स्टेज के सामने से हटने कहा, बाबुल के लहजे पर मीडियाकर्मियों ने नाराजगी जाहिर करनी चाही, तो उन्होंने दो टूक कहा, यहां से जाना चाहते हैं तो चले जाएं, यहां गुंडागर्दी करना है तो आपको सस्पेंड करा दूंगा, जाइए, आपको जाना है, बाद में आपसे बात करूंगा, जिनसे बात करना है उनके सामने आप खड़े नहीं हो सकते। प्लीज जाइए, अनुशासन रखिए, आप मुझे कमजोर मत समझिए कि आप घर चले जाएंगे तो मेरा नुकसान होगा, आप चले जाइए इसके बाद क्या करना है मैं देख लूंगा, डरने वाला होता तो ममता बैनर्जी को छोड़कर कब का घर चला गया होता। 

Videos similaires