शहरी विकास मंत्रालय का दल पहुंचा इंदौर, देखी आदर्श सड़क, खाया पोहे जलेबी

2020-01-15 22

इंदौर की आदर्श सड़क अब प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी ख्याति हासिल कर रही है। स्मार्ट सड़क का निरीक्षण करने आज शहरी विकास मंत्रालय का एक दल इंदौर पहुंचा, जिसमें शहरी विकास मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमेन और सदस्यों के साथ देश की विभिन्न पार्टियों के कई सांसद और अधिकारी भी शामिल थे। सभी ने आदर्श रोड का निरीक्षण कर स्मार्ट सड़क की जमकर तारीफ की। यही नहीं आदर्श सड़क पर इंदौर शहर के प्रसिद्ध पोहे जलेबी का नाश्ता भी किया। मंत्रालय का यह दल आज पूरे दिन शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन करेगा। साथ ही निरीक्षण के बाद दल के सदस्य शहर के विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। अपना कार्य शुरू करने से पहले दल के सदस्यों ने आदर्श रोड का निरीक्षण कर इसे बेहतर बताया। शहरी विकास मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन और सांसद जगदंबिका पाल ने इसे देशभर के लिए मॉडल सड़क बताते हुए कहा कि स्मार्ट सड़क का कामकाज इंदौर को देशभर में अलग पहचान दिलाएगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इंदौर में किए जा रहे कामों में इस आदर्श सड़क का विशेष उल्लेख करने की बात भी उन्होंने कहीं। गौरतलब है कि आदर्श सड़क को बनाने में नगर निगम ने करीबन 7 करोड़ रुपए खर्च किए है। यह सड़क ऐसी है जहां हरियाली, सुंदरता व पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ को सुरक्षित किया गया है। डस्ट बिन ऐसे है कि जिसमें कचरा भरने पर सेंशर के जरिए अफसरों को सूचना मिल जाती है। सफाई, सुंदरता की इस तरह की व्यवस्था है कि लोग सड़क पर बैठकर भोजन करते है। यहां कई बार टिफिन पार्टी भी हो चुकी है।

Videos similaires