मुंबई. नवी मुंबई के वाशी पुल पर मंगलवार शाम को सुसाइड का प्रयास करने वाली एक महिला को ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल की सूझबूझ से बचाया गया। परिजनों के मुताबिक, महिला मानसिक रूप से बीमार है और घर से भागकर सुसाइड करने के लिए यहां आई थी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
ऐसे बचाई गई महिला की जान
मंगलवार शाम को ब्रिज पर ड्यूटी पर तैनात पीएसआई रोहन वागले ने महिला को ब्रिज से नीचे झांकते हुए देखा। उन्होंने महिला से ऐसा न करने के लिए जैसे ही पुकारा वह ब्रिज की रेलिंग क्रॉस कर दूसरी ओर चली गई। इससे पहले की वह छलांग लगा पाती रोहन ने उनका हाथ पकड़ लिया। इसके बाद भी वह लगातार हाथ छुड़ाकर कूदने का प्रयास करती रही। हालांकि, कुछ ही मिनट में वहां भारी भीड़ जमा हुई और वागले ने अन्य लोगों की सहायता से उसे बचाया।
रोहन वागले ने बताया कि महिला का नाम कोपरखैरने की रहने वाली है और मंगलवार सुबह घर से निकल कर यहां जान देने के लिए आई थी। यहां से उसे वाशी पुलिस स्टेशन भेज दिया गया था। जहां से परिजन उसे अपने साथ घर ले गए। परिजनों ने बताया कि वह दिमागी रूप से अस्वस्थ है और उसका उपचार एक निजी अस्पताल में जारी है।