amitabh bachchan retweet video of jodhpur dancer Yuvraj Video
जोधपुर। सोशल मीडिया प्लेटफार्म कब किसकी किस्मत बदल जाए। कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही कुछ राजस्थान के जोधपुर के डांसर युवराज के साथ हुआ है। युवराज रातों रात सोशल मीडिया स्टार बन गया है। 12वीं कक्षा में पढ़ने वाला युवराज जोधपुर के पावटा का रहने वाला है। पिता मजदूरी करते हैं। युवराज बेहतरीन डांसर है। इसके डांस के अमिताभ बच्चन भी मुरीद हुए हैं। यही नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन ने युवराज के वीडियो को ट्विटर पर वाव लिखकर रिट्वीट किया है। इसके अलावा प्रसिद्ध कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने आश्वासन दिया है कि वे जोधपुर के 17 वर्षीय युवराज को उसे अपनी अगली फिल्म में अवसर देंगे।