व्यापारियों ने घेरा थाना, चाकूबाज व्यापारी पर कार्रवाई की मांग

2020-01-14 21

इंदौर के कोतवाली थाना क्षेत्र के रानीपुरा इलाके में व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते हुए विवाद में व्यापारियों के एक तबके ने आज बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल पिछले दिनों सुनील चौकसे नामक व्यापारी ने व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के चलते पवन डीजे साउंड पहुंचकर चाकू दिखाकर कुछ व्यापारियों को धमकाया था, जिसके बाद नाराज व्यापारियों ने आज दुकान बंद कर विरोध प्रदर्शन किया और थाने का घेराव करने पहुंचे। हालांकि पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई करने की समझाइश देकर व्यापारियों को रवाना किया। वही पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है, साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है ।

Videos similaires