Watch Video: 6 pythons rescued from abandoned pipe in Odisha
भुवनेश्वर. ओडिशा के ढेंकनाल जिले में गजामारा के डैम प्रोजेक्ट की जल निकासी के लिए लगाए गए बड़े पाइप से विशालकाय अजगर निकले। वहां सप्तसैया पंचायत के बारसवाडिया गांव के लोगों को इन अजगरों के बारे में तब पता लगा, जब एक अजगर रिहायशी इलाके में आ गया। अजगर देख ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त हो गया। सूचना वन्य-जीव फाउंडेशन के सदस्यों को दी गई। उसके बाद छह अजगरों को पाइप से निकाला गया। जो 18, 16, 12, 10, 9, 8 फुट तक लंबे थे। उन अजगरों को निकट के मेघा संरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।