ताश के पत्तों की तरह गिराई गई पानी की टंकी
2020-01-14
978
पुणे. मंगलवार सुबह शहर के खड़की इलाके में जर्जर हो चुकी पानी की एक टंकी को नगर निगम कर्मचारियों द्वारा जमींदोज़ कर दिया गया। इस घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें टंकी ताश के पिरामिड की तरह गिरती हुई नजर आ रही है।